Raipur AIIMS on strike: रायपुर एम्स में आउटसोर्सिंग कर्मचारी हड़ताल पर, ओपीडी सेवाएं ठप्प

0
95

रायपुर। Raipur AIIMS on strike: रायपुर एम्स की स्वास्थ्य सेवाएं मंगलवार को आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के हडताल की वजह से ठप पड़ गई है। एम्स के आउटसोर्सिंग को सैकड़ों कर्मचारी हड़ताल पर बैठ गए हैं।

Raipur AIIMS on strike: अकारण नौकरी से हटाए जाने को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में काम करने वाले आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

Raipur AIIMS on strike: प्रबंधन को सौंपे गए लिखित ज्ञापन में उनका आरोप है कि आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से पिछले दस साल से सेवा दे रहे हैं। समस्या का किसी तरह का हल नहीं किया गया। सभी कर्मियों ने अपने अपने काम और कक्ष छोड़ दिया है । इससे ओपीडी और आईपीडी की सेवाएं ठप्प हो गई हैं।