Raipur City Breaking: आशियाना अपार्टमेंट में लगी आग, सोसायटी में मची अफरातफरी

0
123

रायपुर। Raipur City Breaking: राजधानी रायपुर के कबीर नगर इलाके के आशियाना अपार्टमेंट के तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग लगने से घरेलू सामान जलकर खाक हो गया ।इस आगजनी से सोसायटी में अफरातफरी मची रही। मिली जानकारी के अनुसार सोसायटी के सी-4 ब्लाक के तीसरे माले के फ्लैट 312 में गुरूवार पूर्वान्ह आग लग गई।

 

Raipur City Breaking: इस मंजिल के दूसरे फ्लैट्स में रहने वाले परिवारों में भगदड़ मच गई। पुरूष तो अपने काम पर जा चुके थे। और घर पर मौजूद महिलाएं बच्चे बुजुर्ग अफरातफरी के साथ नीचे उतरे। सोसाइटी के गार्ड सी सूचना पर कबीर नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तीन गाड़ियों से पहुंची।

 

Raipur City Breaking: फ्लैट से निकल रहे धुंए से दमकल कर्मियों को तीसरे माले में पहुंचने में मुश्किल हुई। उनका पहली कोशिश आग को दूसरे अन्य फ्लैट तक पहुंचने से रोकना है। इस खबर के लिखे जाने तक दमकल कर्मी आग को काबू करने की कोशिश कर रहे। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। और भीतर रखा सारा सामान जल गया।