Raipur City News: 2 दिवसीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव कल से, सीएम विष्णु देव साय करेंगे शुभारंभ

0
107

Chhattisgarh, Raipur, CM Vishnu Dev Sai, Raipur City News, 2-day National Road Safety Short Film Festival, Medical College Auditorium, Short Film Festival, Road Safety Exhibition

 

 

रायपुर। Raipur City News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार 24 जनवरी को रायपुर के मेडिकल कॉलेज स्थित ऑडिटोरियम में दो दिवसीय राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा लघु फिल्म महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी और नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जाएंगे।

 

 

Raipur City News: महोत्सव के प्रथम सत्र में देश के विभिन्य राज्यों से प्राप्त अनेक भाषाओं की 460 प्रविष्टियों में से श्रेष्ठ चिन्हित 44 लघु फिल्मों का प्रदर्शन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। प्रातः 11ः30 बजे सड़क सुरक्षा पर आधारित ’’स्टे फिट विथ मी ग्रुप‘‘ द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जायेगा।

 

 

Raipur City News: इसके बाद दोपहर 12 बजे सड़क सुरक्षा प्रदर्शनी, यातायात संदर्शिका का विमोचन और फिल्म महोत्सव के विजेताओं को पारितोषिक वितरण और उत्कृष्ट एवं पुरस्कृत फिल्मों का प्रदर्शन का कार्यक्रम होगा।

 

Raipur City News: 24 जनवरी के द्वितीय सत्र में शाम 4 बजे से सड़क सुरक्षा से संबंधित लघु फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा। अगले दिन 25 जनवरी को तृतीय सत्र में सुबह 10 बजे से चयनित विशिष्ट लघु फिल्मों का प्रदर्शन जनसामान्य के लिए किया जाएगा।