The Duniyadari:रायपुर: अवैध रूप से शराब बिक्री करते निगरानी बदमाश कमलेश साहू गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें समस्त थाना एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रहीं है।
नारकोटिक्स तथा आबाकरी एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की विशेष टीम का गठन किया गया है साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को नशे की सामाग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठोर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में दिनांक 22.01.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि थाना खमतराई क्षेत्र अंतर्गत दही हांडी मैदान श्रीनगर रोड खमतराई के पास एक व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब रखकर बिकी कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन तथा थाना प्रभारी खमतराई के नेतृत्व में थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया।
जो थाना खमतराई के निगरानी बदमाश कमलेश साहू पिता स्व. बसन्त साहू उम्र 35 वर्ष सा. गंगा नगर खमतराई का होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा तलाशी लेने पर 37 पौवा देशी मंदिरा मशाला रखा होना पाया गया। शराब रखने के संबंध में बदमाश से वैध दस्तावेज की मांग करने पर उसके द्वारा टीम के सदस्यों को किसी प्रकार को काई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर गुमराह किया जा रहा था।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा निगरानी बदमाश कमलेश साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 37 पौवा देशी मंदिरा मशाला किमती 4070 रू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 47/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी – कमलेश साहू पिता स्व. बसन्त साहू उम्र 35 वर्ष सा. गंगा नगर खमतराई रायपुर।