रेंजर ने डिप्टी रेंजर पर की थप्पड़ की बौछार.. अब अधिकारी FIR  दर्ज न कराने  बना रहे दबाव

0
1407
रेंजर ने डिप्टी रेंजर पर की थप्पड़ की बौछार.. अब अधिकारी FIR  दर्ज न कराने  बना रहे दबाव
रेंजर ने डिप्टी रेंजर पर की थप्पड़ की बौछार.. अब अधिकारी FIR  दर्ज न कराने  बना रहे दबाव

महासमुंद। छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद के पिथौरा फारेस्ट रेंज आफिस में डिप्टी रेंजर मेहतर सिंह ध्रुव को रेंजर अमरदीप साहू ने थप्पड़ जड़ दिया। यह घटना सुबह 11 बजे की बताई जा रही है।

कार्यालयीन सूत्रों ने बताया कि साहू ने ध्रुव से कोई जानकारी मांगी, जिस पर ध्रुव ने जानकारी तैयार नहीं होना बताया। इससे तैश में आकर अमरदीप ने आपा खो दिया और मेहतर ध्रुव को लगातार थप्पड़ पर थप्पड़ जड़ दिया। इससे ध्रुव के चेहरे पर चोट आई, खून बहते देखकर अन्य ने बीच-बचाव किया। बाद वे थाना पहुंचे। हालांकि मामले में एफआइआर दर्ज नहीं की गई है। रेंजर के बचाव में एसडीओ व डीएफओ सामने आ गए हैं। डिप्टी रेंजर पर मामला दर्ज न कराने का दबाव है। बहरहाल ध्रुव मामला दर्ज कराने अड़े हुए हैं।