Residential Colony: Movement of bear in residential colony...an atmosphere of panic prevailed
Residential Colony

कोरबा। Residential Colony : कोरबा का घने जंगल में बड़े पैमाने पर वन्य प्राणियों का बसेरा है। खासतौर पर बालको रेंज में भालूओं की सबसे अधिक ज्यादा मौजूदगी है। बताया जाता है कि इसमें से एक भालू पिछले कुछ दिनों से बालको कॉलोनी के सेक्टर 4 में लगातार चहल कदमी कर रहा है। अंधेरा होते ही भालू जंगल से कॉलोनी के सड़क पर निकल आता है। भालू के आने से लोग दहशत में हैं।

हालांकि अब तक इस भालू ने किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है, लेकिन कॉलोनी के रिहायशी क्षेत्र में भालू की चहल कदमी से आने वाले लोगों की परेशानी जरूर बढ़ गई है।

वन विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है। इससे पहले भी भालू का झुंड सेक्टर 4 सहित कई रिहायशी कॉलोनी में आता रहा है और यह भालू अमरूद सहित अन्य फलों को खाने के लिए आता है और फलों को खाने के बाद फिर से यह जंगल की वन विभाग ने लोगों को सजग और सावधान (Residential Colony) रहने के लिए कहा है।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2