Friday, March 29, 2024
Homeकोरबाब्रेकिंग: CEO करतला व पाली को DPSO ने जारी चिट्ठी.. पढ़े क्या...

ब्रेकिंग: CEO करतला व पाली को DPSO ने जारी चिट्ठी.. पढ़े क्या है मामला…

कोरबा। जनपद पंचायत करतला व पाली सीईओ को जिला योजना एवं सांख्यकी विभाग ने पत्र लिखकर मासिक रिपोर्ट की जानकारी मांगी है। जारी पत्र की माने तो दोनों जनपद पंचायत सांसद विधायक मद से जारी राशि का हिसाब देने में विलंब कर रहे है।

बता दें कि जनपद पंचायत पाली और करतला जनपद में सासंद विधायक मद को कार्यो के जारी राशि के खर्चे का हिसाब और कार्यो की भौतिक स्थिति हर महीने डीपीएसओ कार्यालय को भेजना होता है।इसके बाद भी जनपद पंचायत के अधिकारी राशि लेने के बाद कार्य और हिसाब देने में आनाकानी करते है। सूत्र बताते है कि सांसद और विधायक मद राशि सीधे डीपीएसओ को केंद्र और राज्य सरकार से हस्तांतरण होता है तो इसकी जानकारी हर महीने उच्च कार्यालय को भेजा जाता है।लिहाजा हर माह मासिक रिपोर्ट जनपदों से मांगा जाता है। ये बात अलग है कि लेटर जारी होने के बाद भी जनपद के अधिकारी जानकारी समय पर नही भेजते।इसे देखते हुए डीपीएसओ ने फिर से करतला व पाली जनपद के सीईओ को पुनः स्मरण पत्र जारी कर मासिक रिपोर्ट मांगा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments