Indira Gandhi International Airport, Delhi-Malaysia flight, bomb rumors
दिल्ली-मलेशिया फ्लाइट में बम होने की अफवाह उड़ान में ढाई घंटे की देरी, मची अफरा-तफरी
Rumors of bomb in Delhi-Malaysia flight delayed by two and a half hours, creating chaos
नई दिल्ली। Rumors of bomb in Delhi-Malaysia flight : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शुक्रवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब मलेशिया जाने वाली फ्लाइट में बम की अफवाह फैल गई।
Rumors of bomb in Delhi-Malaysia flight : देखते ही देखते विमान के जरिए यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच में हड़कंप मच गया। राहत की बात रही की बम की अफवाह झूठी निकली। अफवाह की वजह से विमान करीब तीन घंटे की देरी से मलेशिया के लिए उड़ान भरा।
Rumors of bomb in Delhi-Malaysia flight : अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने बताया कि मलेशिया एयरलाइंस की एमएच173 उड़ान से दोपहर करीब एक बजे बम की धमकी के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क किया गया, जिसके बाद उन्होंने पूरे विमान की गहन जांच की। जांच में कुछ नहीं मिलने के बाद विमान ने दो घंटे 40 मिनट की देरी के बाद कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरी। सूत्रों के अनुसार, बैग में बम का दावा करने वाले यात्री की पहचान वरिंदर सिद्धू के रूप में की गई है।