Sameer Vishnoi : समीर विश्नोई को आज ईडी की स्पेशल कोर्ट में किया गया पेश…मांगी जमानत…देखें वीडियो

0
193

रायपुर। Sameer Vishnoi : कोयला घोटाला मामले में निलंबित आईएएस समीर विश्नोई को आज ईडी की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, साथ में सुनील अग्रवाल व लक्ष्मीकांत तिवारी को भी पेश की गई। बता दें कि ज्यूडिशियल रिमांड खत्म होने पर पेश किया गया है।

सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत ने मांगी जमानत

ED जांच मामले में IAS समीर विश्नोई, सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत को जेल से कोर्ट लाया गया है। जहां तीनों लोगों ने जमानत मांगी है। सूर्यकांत के वकील ने कर्नाटक हाईकोर्ट में चल रहे मामले का हवाला देकर राहत मांगी है। अभी सूर्यकांत के मामले में बहस जारी है। इधर ईडी ने सूर्यकांत की रिमांड 2 दिन बढ़ाने का आग्रह किया है।

ED ने 11 अक्टूबर को प्रदेश के कई शहरों में अफसरों-कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा था। इस दौरान कोयला ढुलाई के कारोबार में अवैध लेन-देन की बात सामने आई। ED ने दो दिन की पूछताछ के बाद 13 अक्टूबर को चिप्स के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी IAS समीर विश्नोई, कोल वॉशरी के संचालक सुनील अग्रवाल और कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी को गिरफ्तार कर लिया। उनको न्यायालय में पेश कर पहले 8 दिन और फिर छह दिन की रिमांड ली।

27 अक्टूबर से है पुलिस कस्टडी में

पूछताछ के बाद 27 अक्टूबर को तीनाें को न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया। इस मामले में कारोबारी सूर्यकांत तिवारी को मुख्य व्यक्ति बताया गया था, लेकिन ED ने उसे खोजने की कोई कोशिश नहीं की। उसको कभी समन भी नहीं भेजा गया। इस बीच 29 अक्टूबर को 3.30 बजे के करीब सूर्यकांत ने अचानक ED की विशेष अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं से ED ने सूर्यकांत को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए 12 दिन की रिमांड पर लिया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कोयले की हर आवाजाही के लिए अवैध कमीशन वसूला जा रहा था। छत्तीसगढ़ राज्य में कोयले की हर आवाजाही के लिए 25 रुपये प्रति टन की दर से शुल्क लिया जाता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सूर्यकांत तिवारी और अन्य सरकारी पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक कार्टेल द्वारा अवैध कमीशन एकत्र किया जा रहा था।

सूर्यकांत तिवारी और सरकारी पदाधिकारियों के नेतृत्व वाले कार्टेल ने पिछले एक साल में औसतन 500 करोड़ रुपये जमा किए हैं। छत्तीसगढ़ कोयला तस्करी मामले में जारी छापेमारी में ईडी अब तक 4 करोड़ रुपये नकद बरामद (Sameer Vishnoi) कर चुकी है।