कोरबा। पोड़ी उपरोड़ा के एसडीएम कौशल प्रसाद तेंदुलकर को अब कलेक्टर ने कटघोरा का एसडीएम बनाया है। उनके स्थान पर कटघोरा एसडीएम नंद जी पांडेय को पोड़ी उपरोड़ा भेजा गया हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले ही डिप्टी कलेक्टर कौशल प्रसाद तेंदुलकर को पोड़ी उपरोड़ा का एसडीएम बनाया गया था। उसके बाद उसे जनपद पंचायत पोड़ी सीईओ का भी प्रभार सौंपा गया था। अब उनके प्रभार में एक फिर फेरबदल करते हुए कटघोरा का एसडीएम बनाया गया है।कलेक्टर रानु साहू ने प्रशासनिक व्यवस्था में कसावट लाने डिप्टी कलेक्टरों के मध्य प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य फेरबदल किया है।