The Duniyadari : बिलासपुर के एसईसीएल कर्मचारियों की दीपावली इस साल खास रहने वाली है। कंपनी ने हर कर्मचारी को 1 लाख रुपये से अधिक का बोनस देने का निर्णय लिया है। अकेले SECL के 35,705 कर्मियों के खातों में शुक्रवार को कुल 356 करोड़ रुपये का बोनस ट्रांसफर किया गया। पिछले साल की तुलना में प्रत्येक कर्मचारी को 9,250 रुपये अधिक मिलेंगे।
इस बोनस की घोषणा कोयला एवं खान मंत्री और कोल इंडिया प्रबंधन के मार्गदर्शन में की गई। SECL के सीएमडी हरीश दुहन ने कहा कि यह कर्मचारी मेहनत और समर्पण का इनाम है और उम्मीद है कि यह प्रोत्साहन सभी को और उत्साहित करेगा।