SECL कुसमुंडा खदान में बड़ा हादसा: मशीन रिपेयरिंग के दौरान ऑपरेटर की मौत, दो घायल

5

The Duniyadari : कोरबा | 16 जनवरी एसईसीएल की कुसमुंडा खदान में कार्यरत एक ठेका कंपनी में काम के दौरान गंभीर दुर्घटना सामने आई है। मशीन की मरम्मत के समय हुए हादसे में एक कर्मचारी की जान चली गई, जबकि दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

हादसे में जान गंवाने वाले कर्मचारी का नाम संजय देवांगन बताया गया है। वह ठेका कंपनी नीलकंठ में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। जानकारी के अनुसार, बीती शाम मशीन की रिपेयरिंग के दौरान अचानक तकनीकी खराबी के चलते मशीन का एक हिस्सा तेज दबाव में बाहर निकल गया, जिससे वह सीधे संजय को जा लगा। गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, मरम्मत के दौरान मशीन का पिस्टन अचानक बाहर निकलकर संजय के सीने से टकरा गया। उसी समय वहां मौजूद दो अन्य कर्मचारी भी इसकी चपेट में आकर घायल हो गए। फिलहाल दुर्घटना के सटीक कारणों को लेकर जांच की जा रही है।

मृतक संजय देवांगन बलरामपुर जिले का रहने वाला था और अपने परिवार में चार बहनों का एकमात्र भाई था। वह पिछले तीन सालों से नीलकंठ कंपनी में कार्यरत था। परिजनों और सहकर्मियों का आरोप है कि छुट्टी के दिन भी उससे तकनीकी कार्य कराया जा रहा था, जिसके दौरान यह हादसा हुआ।

घटना के बाद खदान क्षेत्र में शोक के साथ-साथ आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कंपनी की भूमिका व सुरक्षा मानकों की भी जांच की जा रही है।