SECL खदान में हुए हादसा में लापता अधिकारी का शव बरामद

103

The duniaydari कोरबा :कल शनिवार भारी बारिश से कूसमुंडा खदान में जनसैलाब आया , जिससे बड़ा हादसा हो गया ,अचानक तेज़ बहाव आने से 4 अधिकारी बह गए,किसी तरह 3 अधिकारियों ने अपनी जान बचाई  किंतु एक अधिकारी पानी में बह गया , आज सुबह कड़ी मशक़्क़त के बाद एचडीआरएफ की टीम ने अधिकारी जितेंद्र नागरकर के शव को बरामद किया . शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।