SECL के सीनियर डंपर ऑपरेटर ने की आत्महत्या.. पुत्र ने देखा तो …

0
97
Oplus_131072

कोरबा। कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर के क्वार्टर नम्बर एम 989 में निवासरत आर एन कुर्रे ने शनिवार की सुबह अपने मकान के कमरे में लगे फंखे में लटक कर आत्महत्या कर ली।सुबह पत्नी टहलने गई थी,घर पर पिता पुत्र सो रहे थे। पत्नी जब लौटी तो दृश्य देखकर चीख पड़ी.बताया जा रहा हैं कि घर मे सो रहे पुत्र ने पिता को फांसी के फंदे में लटकते हुए देखा,पिता को बचाने उसने रस्सी काट दी लेकिन तब तक उसकी सांसे उखड़ चुकी थी।मृतक गेवरा परियोजना में बतौर सीनियर डंफर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ था।सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची,बताया जा रहा हैं कि एक सुसाइड नोट भी मिला हैं.सुसाइड नोट में क्या लिखा हैं यह सामने नहीं आया हैं।इस मामले की जानकारी लगते ही उस क्षेत्र में सनसनी फैल गई.