भृत्य ने 29 वर्ष की सेवा पूरा होने पर बच्चों को खिलाया न्यौता भोजन

0
56

रायगढ़– राज्य शासन के निर्देश अनुसार मध्यान्ह भोजन के साथ अतिरिक्त पूरक पोषक आहार के रूप में न्यौता भोजन खिलाये जाने का प्रावधान किया गया है, जिसमें कोई भी आमजन अपने जन्मदिन, वर्षगाँठ जैसे अवसरों पर स्कूलों में पूरक पोषक आहार न्यौता भोज स्कूल के बच्चों को खिला सकते है। उन्हें यह भोजन स्कूल में ही मध्यान्ह भोजन के साथ खिलाना होता है।

इसी कड़ी में रायगढ़ जिले के लैलूंगा विकासखंड के वनांचल ग्राम लमडांड संकुल केंद्र लमडांड माध्यमिक शाला लमडांड में पदस्थ भृत्य दादू लाल पटेल, माध्यमिक शाला लमडांड के प्रथम सेवा नियुक्ति तिथि के 29 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 10 अगस्त को ग्राम लमडांड के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला आदिवासी पारा, प्राथमिक शाला लमडांड, आंगनबाड़ी एवं माध्यमिक शाला लमडांड में अध्यनरत लगभग 105 बच्चों, स्वीपर, रसोईया एवं पदस्थ सभी शिक्षकों को छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना न्योता भोज के रूप में सभी को भरपेट खोवा से बना जलेबी व मिक्सर खिलाया गया। दादू लाल पटेल द्वारा प्रतिवर्ष 22 जनवरी को अपने जन्म दिवस शाला परिवार के साथ पिछले 10 वर्ष से शाला परिवार के साथ मनाया जा रहा है। दादुलाल पटेल अपना जन्म दिवस प्रतिवर्ष बच्चों के साथ धूमधाम से मनाते हैं।

ये सभी बच्चों से बहुत स्नेह करते हैं व कर्तव्य के प्रति सचेत रहते हैं। माध्यमिक शाला लमडांड के प्रधान पाठक दयाराम बेहरा द्वारा शुभकामना ज्ञापित किया गया तथा शाला के सभी शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा सम्मान कर उनके द्वारा दिये गये न्यौता भोज के लिये पूरे शाला परिवार की ओर से धन्यवाद दिया।

इस कार्यक्रम में संकुल समन्वयक दयाराम बेहरा, शिक्षक सुभाषिनी भोय, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला आदिवासी पारा संतोष कुमार चौहान, सहायक शिक्षक साधना चौहान, जगदीश राम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी रसोइया स्वीपर व माध्यमिक शाला लमडांड के शाला समिति के सदस्य विजय बेहरा उपस्थित रहे।