Sex racket: मॉल में चल रही थी सेक्स रैकेट, पुलिस रेड में 61 लड़कियां और 39 लड़के गिरफ्तार, विदेशों से बुलाईं जाती थीं सेक्स वर्कर

0
595

गाजियाबाद। Sex racket: स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा गाजियाबाद में हुआ है। गाजियाबाद के महाराजपुर बार्डर स्थित पैसेफिक मॉल में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आठ स्पा सेंटरों पर एक साथ छापा मारा। मौके से 100 लोगों को पकड़ा है उनमें 61 युवतियां और 39 युवक शामिल हैं।

Sex racket: पुलिस के मुताबिक पैसेफिक मॉल स्थित एस2, रायल स्पा, स्वादिका, दा हैवन, राज थैरेपी, अरोमा थैरेपी, अरमान थैरेपी और रुद्रा सेंटर पर छापा मारा गया। पुलिस की जानकारी ले रही है कि कौन सेंटर मालिक है और कौन-कौन कर्मचारी हैं। सेंटर कब से संचालित किए जा रहे थे।

Sex racket: पुलिस ने इन सेंटरों से कंप्यूटर, मोबाइल, रजिस्टर भी बरामद किए हैं। विदेशी लड़कियों को यहां बुलाया जाता था पुलिस इस सूचना पर भी जानकारी जुटा रही है।

Sex racket: थैरेपी सेंटर और स्पा सेंटरों में बड़ी तादात में युवक-युवतियों के पकड़े जाने के चलते पुलिस की तरफ से उन्हें ले जाने को बस की व्यवस्था करनी पड़ी। बस में सभी के ना आ पाने के चलते अन्य वाहनों से आरोपियों को कौशांबी थाने ले जाया गया। इस दौरान महिला पुलिस ने वहां से पकड़ी युवतियों को बस में बैठाया।