Shameful act of Kalyugi Father: 10 month old innocent boy hanged to death, arrested
Shameful act of Kalyugi Father

राजिम। Shameful act of Kalyugi Father : राजिम से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहां कलयुगी पिता ने अपने बच्चे को फांसी के फंदे में लटकाकर मौत के घाट उतार दिया है  ।यह पूरा मामला फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक फिंगेश्वर थाना के गनियारी के जंगल मे कलयुगी पिता ने शर्ट व जीन्स से  फाँसी का फंदा बनाया अपने ही 10 माह के  बच्चे को लटकाया और मौके से फरार हो गया । परिजनों ने बताया की आरोपी पिता मानसिक रूप से कमजोर है । फिलहाल इस पूरे घटने ,में पुलिस ने आरोपी पिता दौलत बंजारे को गिरफ्तार कर लिया है।  इस पूरे मामले को लेकर  फिंगेश्वर पुलिस जांच में जुट गई है ।

  • RO12618-2