Shameful Act of Teacher : इश्कबाज शिक्षक की पत्नी ने की जमकर खातिरदारी…महिला मित्र के साथ थी आपत्तिजनक स्थिति में

0
452
कोरबा। Shameful Act of Teacher :छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के एक निजी कॉलेज के शिक्षक की शर्मनाक हरकत ने एक बार फिर शिक्षकों का सम्मान खो दिया है। दरअसल, कॉलेज में ही शिक्षक को उसकी महिला मित्र के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। इसके बाद पत्नी ने धोखेबाज पति को सबके सामने सबक सिखाया।

पति को दबोचा रंगे हाथों

पत्नी ने मायके वालों की मदद से पति को रंगे हाथों (Shameful Act of Teacher) दबोचा और दोनों को कमरे में बंद कर बाहर घसीटकर निकाला।इश्कबाज शिक्षक की पत्नी ने जमकर खातिरदारी की। फिलहाल मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है। पुरानी बस्ती निवासी एक शिक्षक ने पास के एक कॉलेज में अध्यापन करता है। शिक्षक का शादीशुदा होने के बाद भी उसका कॉलेज में बीएड शिक्षिका से इश्क लड़ रहा था। इसकी भनक जब इश्कबाज शिक्षक के पत्नी को लगी तो अपने पति की करतूत को रंगेहाथ पकड़ने की ठानी और फिर 5 नवम्बर को जब दो शिक्षक और शिक्षिका कॉलेज कमरे में रंग रलेलिया मना रहे थे, उसी समय मायके को लेकर पत्नी पहुचीं।
पत्नी ने अपनी रंगबाज पति को कमरे से घसीटते बाहर (Shameful Act of Teacher) निकाला और जमकर खातिरदारी की। बहरहाल मामला  यहीं पर शांत हुआ, पीड़ित पत्नी ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी जिसके बाद परिजनों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक कोरबा, राज्य महिला आयोग रायपुर, आंतरिक परिवार समिति प्रबंधन से की।