Shameful Case: Young man used to take away the clothes used during periods… then what did the women do, see VIDEO
Shameful Case

छिंदवाड़। Shameful Case : मध्य प्रदेश के छिदवाड़ा जिले में बेहद शर्मनाक आर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। चौरई क्षेत्र के हिवरखेड़ी में मासिक धर्म के दौरान उपयोग किए जाने वाले कपड़ों को उठा कर ले जाने पर ग्रामीणों ने एक युवक को जूता-चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया और उसकी जमकर पिटाई भी की। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

मामला चौरई क्षेत्र के हिवरखेड़ी चौकी अंतर्गत आने वाला बारह बरियारी गांव है। जानकारी के अनुसार यह युवक महिलाओं के मासिक धर्म के दौरान उपयोग किए जाने वाले कपड़ों को उठा कर ले जाता था। इसलिए ग्रामीणों को शक था कि युवक जादू टोना करता है। आज महिलाओं ने रंगे हाथों पकड़कर युवक को जूतों की माला पहनाकर उसको पीटते हुए गांव में घुमाया। हैरानी की बात ये है कि इस दौरान कॉलेज जाने वाली पढ़ी-लिखी लड़कियां भी शामिल थी।

घटनाक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं युवक को जूता-चप्पलों की माला पहनाकर उसको गांव में घुमा रहीं हैं। साथ ही उसकी पिटाई (Shameful Case) भी कर रही हैं। वहीं पुलिस ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों पक्षों में समझौता करा दिया है।

  • RO12618-2