Silver Seized in CG: Big news from Durg…! Police caught silver worth Rs 90 lakh… know
Silver Seized in CG

दुर्ग। Silver Seized in CG : जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के आपापुरा इलाके में रहकर अवैध रूप से चांदी का व्यापार करने वाले आरोपी से भारी मात्रा में चांदी का सामान बरामद किया गया है। जब्त चांदी की कीमत लगभग 90 लाख आंकी जा रही है। पुलिस ने प्रकाश समेत 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है।

बता दें कि, बिहार के प्रकाश सिंह के पास 127 किलो चांदी का सामान पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें 4 किलो चांदी के बिस्किट भी शामिल है। जानकारी के अनुसार, आरोपी वेस्ट बंगाल से सत्तू सिंह नाम के व्यापारी से माल लाकर दुर्ग में बेचता था।

वहीं आरोपी से जब दस्तावेज की मांग की गई तो उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने 102 के तहत 127 किलो चांदी जब्त किया है। जीएसटी और इनकम टैक्स के अधिकारियों को पुलिस ने सूचना दी है। वहीं मामले में धराए 4 आरोपियों से पुलिस पूछताछ (Silver Seized in CG) कर रही है।

  • RO12618-2