कोई बाहुबली का बेटा तो कोई पत्नी, वो 3 बागी MLA जिन्होंने बिगाड़ा तेजस्वी यादव का खेल

0
150

पटना। बिहार में सियासी उठापटक के बीच विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को पद से हटा दिया गया है। अविश्वास प्रस्ताव पर मदतान में विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ 125 वोट पड़े, जबकि पक्ष में 112, जिसके चलते उन्हें पद से हटा दिया गया। बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम है, क्योंकि नीतीश सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है, उससे पहले पटना में सियासी उठापटक देखने को मिली है।

एक ओर बीजेपी-जेडीयू की ओर से पर्याप्त संख्या का दावा किया गया, वहीं दूसरी ओर आरजेडी की ओर से कहा गया कि बिहार में ऑपरेशन लोटस पर ऑपरेशन लालटेन भारी पड़ रहा है। बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। बहुमत का आंकड़ा 122 है, जबकि एनडीए के पास 128 विधानसभा सदस्य हैं। इनमें से भाजपा के पास 78 और जदयू के पास पास 45 सीटें, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के पास 4 सीटें और एक निर्दलीय विधायक भी साथ हैं। इसके विपरीत विपक्ष के पास 114 विधायक हैं, इसमें आरजेडी के 79, कांग्रेस के 19, सीपीआई (एमएल) के 12, सीपीआई (एम) के 2, सीपीआई के 2 विधायक हैं।