कोरबा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में गुरुवार को हुई क्राइम मीटिंग में एसपी ने अपराध नियंत्रण के निर्देश दिए। एसपी संतोष सिंह ने सभी थाना चौकियों की कानून व्यवस्था की जानकारी ली। एसपी संतोष सिंह ने सभी एसएचओ को अपने-अपने क्षेत्र में संगठित अपराध की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में क्राइम मीटिंग ली। जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि जिले में कानून का भय दिखना चाहिए , गुंडे एवं बदमाश प्रकृति के लोगों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए , वही शांति पसंद जनता के साथ मित्रवत व्यवहार किया जाए।
लंबित अपराध एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में त्वरित एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर देने की समझाइश दी गई। जिले में घटित सायबर ठगी संबंधी अपराधों की विवेचना हेतु नगर पुलिस अधीक्षक दर्री आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया को नोडल अधिकारी नियुक्त कर सायबर संबंधी मामलों में आरोपियों के गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं ।
क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री रॉबिंसन गुड़िया , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्व दीपक त्रिपाठी, एसडीओपी कटघोरा ईश्वर त्रिवेदी, उप पुलिस अधीक्षक अजाक प्रदीप येरेवार , उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण सिंह परिहार सहित सभी थाना/चौकी के प्रभारी गण उपस्थित रहे ।