Sports News : राष्ट्रीय ताइक्वांडो छत्तीसगढ़ को कांस्य…कई वर्षों बाद मिला सीनियर में पदक

0
153
रायपुर/कोरबा। Sports News : 38वी राष्ट्रीय सीनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 फरवरी तक पुडुचेरी के इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में पुडुचेरी ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित की गई थी
उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की 24 सदस्य टीम ने हिस्सा लिया छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो (Sports News) संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि 24 सदस्य टीम में अंडर 58 किलोग्राम वजन समूह में टीम में रायपुर के खिलाड़ी सागर निर्मलकर  राजस्थान, केरल, असम उड़ीसा के खिलाड़ियों को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाड़ी से कम अंको से हार कर कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। छत्तीसगढ़ को सीनियर वर्ग
में  पिछले कई वर्षों बाद ताइक्वांडो खेल में मेडल प्राप्त हुआ है सागर को ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष जसवीर सिंह गिल ने पदक पहनाकर सम्मान किया।सागर के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सरकार के वरिष्ठ मंत्री टी एस सिंह देव महासचिव अनिल द्विवेदी कोषाध्यक्ष महेश दास, सागर के कोच पिता संतोष निर्मलकर ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सागर सागर निर्मलकर स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sports News) के  केरल राज्य के तिरुवंतपुरम  स्थित साई सेंटर में ताइक्वांडो का लगातार 2 वर्षों तक प्रशिक्षण  लिया है । सागर का हो सकता इंडिया केम्प  के लिए चयन।