SRH vs PBKS: हेड-अभिषेक आज फिर मचाएंगे धमाल… थोड़ी देर में होगा पंजाब-SRH का मैच

0
684

SRH vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-69 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में है. सनराइजर्स प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है और अभी 13 मैचों में 15 अंक के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर है. दूसरी ओर पंजाब किंग्स नौवें पायदान पर है.

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान हैदराबाद टीम ने 15 में सफलता हासिल की. जबकि 7 में पंजाब किंग्स को जीत मिली है. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हुई हैं. इससे पहले 9 अप्रैल को दोनों टीमों के बीच मैच हुआ था, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 रनों से जीत हासिल की थी.

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, रिली रोसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (कप्तान/विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, नाथन एलिस, राहुल चाहर.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, विजयकांत व्यासकांत.