State Quality Monitors : सड़क और पुलों के गुणवत्ता निगरानी के लिए स्टेट क्वांलिटी मॉनिटर्स किए जाएंगे इम्पैनल्ड

0
88

रायपुर। State Quality Monitors : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत राज्य में सड़कों एवं पुलों की गुणवत्ता निगरानी के लिए स्टेट क्वांलिटी मॉनिटर्स इम्पैनल्ड किए जाएंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास एजेंसी द्वारा सेवानिवृत्त सिविल इंजीनियरों से 30 जून 2023 तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

गुणवत्ता निगरानी में आवेदन के लिए इच्छुक अभ्यर्थी को सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक तथा केंद्र या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक उपक्रम में कार्यपालन अभियंता या समकक्ष पद पर होना चाहिए।
शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, आईआईटी, एनआईटी तथा शासकीय अनुसंधान संस्थान के ऐसे फैकल्टी सदस्य जो सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की योग्यता रखते हो तथा रोड एवं पुल निर्माण के डिजाइन पर्यवेक्षण एवं परामर्श संबंधी अनुभव रखते हों ऐसे सदस्य भी आवेदन कर सकते हैं।

रोड निर्माण संबंधी कार्यों के निरीक्षण के लिए संबंधित इंजीनियर के पास सेवानिवृत्ति से पिछले 10 सालों में, से कम पाँच साल तक का रोड निर्माण कार्यों का अनुभव होना चाहिए। इसी प्रकार पुल निर्माण संबंधी कार्यों की मॉनिटरिंग के लिए संबंधित इंजीनियर को प्लानिंग और डिजाइन में कम से कम 8 साल का अनुभव होना चाहिए। ऐसे व्यक्ति जो दोनों ही क्षेत्रों में समान अनुभव रखते हो वे भी आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे व्यक्ति जो पहले से ही नेशनल क्वालिटी मॉनिटर या स्टेट क्वालिटी मॉनिटर में इम्पैनल्ड है तथा जिनकी आयु 30 जून 2023 तक 67 वर्ष पूरी हो चुकी हो वे आवेदन के लिए पात्र नहीं होंगे

गुणवत्ता निगरानी के संबंध में आवेदन के लिए संबंधित इंजीनियर को कंप्यूटर और स्मार्टफोन के संचालन की जानकारी होनी चाहिए तथा उसके खिलाफ कोई भ्रष्टाचार का प्रकरण नहीं होना चाहिए।