Viral Video: The groom made this demand to the bride before marriage, the girl's family tied her to a tree and beat her, watch video
Viral Video

उत्तरप्रदेश। Viral Video : एक दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में एक दूल्हे को पेड़ से बांधकर लोग पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है शादी से पहले जयमाला होने के बाद दूल्हे ने दुल्हन से दहेज की मांग कर डाली. जैसे ही लड़की के घरवालों को पता चला तो दूल्हे को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा.

वायरल वीडियो प्रतापगढ़ जिले के मानधाता क्षेत्र के हरखपुर का बताया जा रहा है. यहां बुधवार की रात जौनपुर से बारात आई थी. जयमाला के दौरान अचानक दहेज की मांग करना लड़के और उसके परिजनों को भारी पड़ गया. आक्रोशित घर वालों ने दूल्हे समेत बरातियों को बंंधक बना लिया. दूल्हे को पेड़ से बांध दिया गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को अपने साथ थाने ले गई. पूरे दिन पंचायत चलती रही, लेकिन इसका नतीजा नहीं निकला. इससे दुल्हन के घर वालों में सन्नाटा पसर गया है.

  • RO12618-2