Suicide: मैसूर में बुराड़ी जैसा खौफनाक कांड, एक ही परिवार के 4 लोगों की मिली लाश

0
163

मैसूर। Suicide: कर्नाटक के मैसूर में किराए के मकान में रविवार को एक ही परिवार के 4 लोगों की लाश मिलने से लोगों के जेहन बुराड़ी आत्महत्या कांड की याद ताजा हो गई है। जानकारी के अनुसार, चामुंडीपुरम में महादेवस्वामी (45), उनकी पत्नी अनीता (38), बेटियां चंद्रकला (17) और धनलक्ष्मी (15) अपने घर में मृत पाई गईं। मैसूर के बांदीपलया में महादेवस्वामी की सब्जियों की दुकान थी।

Suicide: पुलिस के मुताबिक, पड़ोसियों ने 2 दिनों से उस मकान का दरवाजा बंद पाया था। इसके बाद उन्हें संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, मकान के आगे का दरवाजा अंदर से बंद था। इसलिए हमने पीछे का दरवाजा खोला और हमने उन्हें मृत पाया। उन चारों में एक फंदे से लटकी मिली, जो बड़ी बेटी जान पड़ती है। अन्य लोग फर्श पर मृत मिले।

उन्होंने कहा कि इस मकान का मालिक पहले तल पर रहता है, जबकि महादेवस्वामी का परिवार भूतल पर पिछले 2 महीने से किरायेदार के तौर पर रह रहा था। बता दें कि साल 2018 में एक साथ एक ही परिवार के सभी 11 लोगों की आत्महत्या ने देश को दहला कर रख दिया था। राजधानी दिल्ली का बुराड़ी आत्महत्या कांड लोग आज तक नहीं भूले हैं।