Suicide Breaking : भाटापारा से बड़ी खबर… एक ही परिवार के 4 लोगों ने पी लिया जहर

380

बलौदाबाजार। Suicide Breaking : भाटापारा में एक परिवार की खुदकुशी की कोशिश की घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद के बाद परिवार के 4 लोगों ने कीटनाशक पीकर अपनी जान देने की कोशिश की। जहर पीने वाले चार लोगों में एक महिला, उसके दो बच्चे और महिला का भाई है। चारों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों का इलाज भाटापारा के निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस पूछताछ कर खुदकुशी की कोशिश के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है। परिवार बेमेतरा जिले के चिचोली गांव का रहने वाला है।

बताया जा रहा है कि घटना से पहले परिवार में काफी कलह हुई। जिसके बाद चार लोगों ने खेतों में उपयोग किया जाने वाला कीटनाशक पी लिया। बेमेतरा का चिचोली गांव भाटापारा से नजदीक है. इस वजह से आनन फानन में चारों को भाटापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहर पीने वालो में महिला कुंती यादव, महिला का भाई वीरेंद्र यादव और दो बच्चे दिलीप और फुलेश्वरी है
चारों की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। इलाज जारी है।