Suspended: SSP suspended 2 policemen, know the reason here
Suspended
बिलासपुर। Suspended : पिछले दिनों कैदी को दुर्ग कोर्ट से पेश कराने के बाद ट्रेन से वापस बिलासपुर लौट रहा था, इसी दौरान शातिर बंदी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। ड्यूटी में लापरवाही के कारण एक हेड कांस्टेबल सहित कांस्टेबल को निलंबित कर दिया हैं। बिलासपुर एसएसपी पारुल माथुर ने यह कार्रवाई की।
गौरतलब हैं कि पिछले दिनों बिलासपुर में आजीवन कारावास के कैदी को दुर्ग पेशी के लिए पुलिस जवान लेकर गये थे। न्यायालय में पेशी कराने के बाद कैदी सुनील उर्फ बलीकरन को हेड कांस्टेबल देवचरण मरावी और कांस्टेबल विकास कुर्रे शिवनाथ एक्सप्रेस से लेकर वापस बिलासपुर लौट रहे थे। इसी दौरान शातिर कैदी पुलिस जवानों (Suspended) को चकमा देकर चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था। इस मामले में जांच के बाद दोनों पुलिस जवानों की गलती पाये जाने के बाद एसएसपी पारूल माथुर ने हेड कांस्टेबल देवचरण मरावी और कांस्टेबल विकास कुर्रे का सस्पेंड कर दिया हैं।