Suspicious Death : हत्या या आत्महत्या जांच में उलझी पुलिस.. युवती ने मां को फोन कर बताया था जान खतरा…

0
275

जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के चंडीपारा में 28 साल की विवाहित युवती नाजनीन परवीन की लाश संदिग्ध हालत में घर पर फांसी से लटकती मिली है।

मायके वालों ने बताया कि मौत से थोड़ी देर पहले ही बेटी का फोन आया था, जिसमें उसने अपनी जान को खतरा बताया था। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, नाजनीन परवीन की शादी कुछ साल पहले चंडीपारा के रहने वाले शेख मुस्तफा के साथ हुई थी। दोनों का 8 साल का एक बच्चा भी है। पिछले कुछ दिनों से वो परेशान चल रही थी।

मायके वालों ने ससुरालवालों पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बेटी ने खुद की जान को खतरा बताया था। उसके कुछ ही देर के बाद उसके आत्महत्या करने की खबर आई। परिजनों ने कहा कि उनकी बेटी सुसाइड नहीं कर सकती, बल्कि उसकी हत्या की गई है ।

सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फांसी के फंदे से शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने घटनास्थल से सबुत जुटाए हैं।

पोस्ट मॉर्डम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार- अनिल

ASI अनिल चंद्रा ने कहा कि फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम के लिए 3 डॉक्टरों की टीम बनाई गई थी।