Taliban Punish: In the bitter cold, the laborer was stripped off his clothes, tied to a pole and beaten mercilessly... this was the mistake
Taliban Punish

उन्नाव। Taliban Punish : हसनगंज मोहान चौकी क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान सुदेवी के पति भाजपा कार्यकर्ता होरीलाल द्वारा गांव के एक मजदूर को खंभे में रस्सी में बांधकर पीटने का वीडियो व तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुई है। जिसमें मजदूर बगैर कपड़ो के रस्सी से खंभे से बंधा हुआ है और रस्सी होरीलाल पकड़े हुए हैं। दुनियादारी डॉट कॉम प्रसारित वीडियो या फोटो की पुष्टि नहीं करता है।

jagran

चर्चा है कि मजदूर सुनील नशे की हालत में अपने घर पर बड़बड़ा रहा था। पूर्व प्रधान के पति को लगा कि वह उसे गाली दे रहा है। गुस्से में वह अपने साथियों के साथ पहुंचा और उसे खींचकर अपने घर लाया। पहले उसके कपड़े उतरवाए फिर खम्भे में रस्सी से बांधकर पीटा।

पीड़ित सुनील के अनुसार (Taliban Punish) मोहान चौकी में प्रार्थना पत्र देने गया तो पुलिस ने उल्टा उसे ही छेड़छाड़ के आरोप में फंसाने की घुड़की दी। ग्रामीणों के अनुसार मजदूर सुनील को तालिबानी सजा दी गई है।कार्रवाई की जगह पुलिस ने आरोपित पक्ष को बचाने का प्रयास किया है। सीओ दीपक सिंह ने बताया कि मामला काफी पुराना है। जांच की जा रही है।