The duniyadari रायपुर :-गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से भगवान जगन्नाथ की आज रथ यात्रा निकलेगी. रथ यात्रा से पहले भव्य पूजा पाठ किया जाएगा. रथ यात्रा में राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे. राज्यपाल और मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे पूजा पाठ में शामिल होंगे और जगन्नाथ मंदिर में छेरा पहरा की रस्म अदा करेंगे.
.इन जगहों से निकलेगी रथयात्रा .
राजधानी के अलग-अलग मंदिरों में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी. जिसमें पुरानी बस्ती के टुरी हटरी मंदिर से 3 बजे रथ यात्रा निकाली जाएगी. टुरी हटरी से टिल्लू चौक तक रथ यात्रा जाएगी. गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से दोपहर 3 बजे रथ यात्रा निकलेगी. यहां से रथ यात्रा गायत्री नगर, खम्हारडीह चौक और बीटीआई जाएगी. इस्कॉन मंदिर की रथ यात्रा दोपहर 3.30 बजे निकलेगी. इस्कॉन से महादेवघाट से अम्लेश्वर बाजार तक रथ यात्रा जाएगी. अश्वनी नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर से शाम 4 बजे रथ यात्रा निकाली जाएगी. रथ यात्रा अश्वनी नगर से पुरानी बस्ती होते हुए निकलेगी.