पुलिस का धौंस देकर खरीदार को ट्रैक्टर मालिक ने धमकाया..बोले मैं..केस दर्ज

0
72

बिलासपुर। ट्रै्क्टर-ट्राली, थ्रेशर, केजव्हील व नागर कल्टिवेटर का सौदा विक्रेता आरक्षक व खरीदार के बीच 5 लाख 80 रुपए में हुआ। खरीदार ने पूरी रकम देने के बाद ट्रैक्टर व अन्य उपकरण खरीद लिए। पूर्व मालिक आरक्षक ने इसे लोन में खरीदा था। इधर बैंक वाले तकादा कर रहे हैं, इधर पुलिसकर्मी वर्दी का रौब दिखा धमका रहा है। जिस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई है। तखतपुर पुलिस बिक्रेता के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच आगे बढ़ा रही है।

 

पुलिस के अनुसार ग्राम पुरान मुंगेली निवासी रामेश्वर पिता बैसाखू (28) ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे खेती किसानी के ट्रैक्टर व अन्य उपकरण की आवश्यकता थी। उसकी मुलाकात गुनसरी तखतपुर निवासी चितराम पिता जतिराम कुर्रे से हुई। चितराम ने बताया कि वह पुलिसकर्मी है।
अपना ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 एएम 3413 व दो चक्का ट्राली क्रमांक सीजी 10 एएम 1150 के साथ ही थ्रेशर, केजव्हील व नागर कल्टिवेटर सेट को बेच रहा है। इसके बाद रामेश्वर साहू ने वाहन विक्रय इकरारनामा तैयार कर 5 लाख 80 हजार रुपए नगद चितराम को देकर इन सबकी खरीदारी कर ली।
चितराम ने ट्रैक्टर व अन्य सामान बेचने के दौरान वर्ष 2021 में कहा था कि वह लोन की राशि व नाम ट्रांसफर करवा कर देगा। दो साल बीत जाने के बाद भी आरोपी ने न तो नाम ट्रांसफर करवाया और न ही किस्त की राशि जमा की। बैंक अधिकारी लोने पटाने को लेकर रामेश्वर को परेशान कर रहे हैं।
चितराम भी पीड़ित को धमका कर लोन व नाम ट्रांसफर की बात से मुकर गया। पीड़ित ने तखतपुर थाने में पहुंच कर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। तखतपुर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच को आगे बढ़ा रही है।
किसान को लोन वाली ट्रैक्टर-ट्राली व उपकरण बेचने वाले आरक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत पर अपराध दर्ज किया है। मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दामोदर मिश्रा,तखतपुर टीआई