Theduniyadari अब नई ऊर्जा के साथ… हर सोमवार शहर के चर्चित विषयों पर सटीक कटाक्ष…

0
300

कोरबा। The दुनियादारी वेब पोर्टल अब नई ऊर्जा के साथ शहर के चर्चित विषयों पर सटीक-तीखे कटाक्ष करने आ रहा हैं। समसामयिक घटना को आप तक पहुंचाने हमारी टीम हर सोमवार चटपटे अंदाज में घटनाक्रमों के वास्तविक बिंदुओ से अवगत करायेगी।

 

बता दें कि The दुनियादारी वेब पोर्टल ने सीमित संसाधनों के बाद भी पाठकों के बीच नए अंदाज में घटनाओं के वास्तविक बिंदुओ को आप तक पहुंचाने का प्रयास किया है।  कुछ नया करने की सोच के साथ एक बार फिर हम हर सोमवार आपके बातों को आप तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे। आपका आशीर्वाद ही हमारा ऊर्जा स्रोत है।