इसे कहते है कार्रवाई.. रेत और कोयला माफियाओं पर 15 दिन में 5.20 करोड़ जुर्माना…

0
97

शहडोल । शहडोल में रेत और कोयला का अवैध खनन, परिवहन और भंडारण करने वाले खनन माफिया पर कलेक्टर तरुण भटनागर की ताबड़तोड़ कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। पिछले पंद्रह दिनों में खनन माफिया पर 74 मामलों में कार्यवाही कर 5 करोड़ 19 लाख 99 हजार 470 रुपए का जुर्माना कलेक्टर ने लगाया है। अवैध रुप से ले जाये जा रहे करोड़ों रुपए के कोयला, रेत और अन्य खनिज पदार्थ, इसमें उपयोग किए जा रहे वाहनों को जब्त किया गया है। पकड़े गए लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा रही है।

जिले में अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की जानकारी आमजन से लेने के लिए चौबीस घंटे चाल रहने वाला कंट्रोल रूम बना दिया गया। कलेक्टर शहडोल तरूण भटनागर ने माफियाओं पर नकेल कसने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।

पिछले कई सालों से जिले में सिंडिकेट बनाकर अवैध उत्खनन, परिवहन करने वालों पर की गई कार्रवाई की केवल शहडोल में ही नहीं बल्कि राजधानी में भी कलेक्टर की सराहना हो रही है। कलेक्टर ने जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारणों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है।

 

जानकारी के अनुसार जिले में 1 मई से अब तक तक रेत के अवैध परिवहन के 25 प्रकरणों में 11,72,106 रुपए, पत्थर के अवैध परिवहन के 1 प्रकरण में 212250 रुपए, मुरूम के 1 प्रकरण में 28250, गिटटी के अवैध परिवहन के 1 प्रकरण में 228125 रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है तथा रेत एवं कोयला के अवैध भण्डारण के 9 प्रकरणों में 3086514 रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। 37 प्रकरणों में 4727245 रुपए का अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है।