Threat for Home Ministry : गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने की धमकी, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मौके पर

0
868

Threat for Home Ministry : नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर निकलकर बाहर आ रही है. यहां गृह मंत्रालय की इमारत को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी ईमेल के माध्यम से आया है. धमकी भरा ईमेल गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी को मिला था।

बताया गया कि, बुधवार दोपहर करीब तीन बजे ये ईमेल वरिष्ठ अधिकारी को मिला था. इसके बाद पुलिस और सुरक्षाकर्मियों ने पूरी इमारत की तलाशी ली. लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. दिल्ली पुलिस ने इस धमकी वाले ईमेल को फेक करार दिया है।

 

Threat for Home Ministry : “दिल्ली के फायर अधिकारी ने बताया कि पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों के साथ एक डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते की टीम ने बिल्डिंग की तलाशी ली. नॉर्थ ब्लॉक में तैनात एक अधिकारी को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद डीएफएस को कॉल किया गया था. तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

Threat for Home Ministry : बता दें कि इससे कुछ दिन पहले यानी 1 मई को दिल्ली और नोएडा के लगभग 150 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली थी. इस धमकी से हड़कंप मच गया था।