TI के पहल से मृतक के आश्रित को मिले दस लाख… लैंको प्लांट के हादसे में हुई थी दुर्गेश की मौत…

0
404

कोरबा। उरगा थानेदार की पहल से मृतक के आश्रित पत्नी हादसे के कुछ दिन बाद ही लैंको प्रबन्धन ने दस लाख का मुवाजा दिया है। प्रबंधन ने उरगा थाना प्रभारी के उपस्थिति में मुआवजा राशि प्रदान किया है।
बता दें कि उरगा थानेदार विजय चेलक की पहल ने एक बिखरे परिवार के जीवन में रंग भर दिया है। दरअसल ग्राम पताढ़ी में संचालित लैंको अमरकंटक पाॅवर प्लांट में काम करने के दौरान उंचाई से गिरने के कारण दम तोड़ दिया था। घर के कमाऊ सदस्य की मौत से परिवार पूरी तरह बिखर गया था। बिखरे परिवार के सहारा के लिए कर्मचारी को प्रबंधन की तरफ से दस लाख रुपयों का मुआवजा दिया गया है। उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक की मौजूदगी में मृतक दुर्गेश धैर्य की पत्नी नेहा धैर्य को मुआवजा की राशि प्रदान की गई। मृतक प्लांट के प्रीसीसीएन कंपनी में कार्यरत था जिसकी मौत पिछले दिनों हो गई थी।