कोरबा।सड़क सुरक्षा सप्ताह में शनिवार को यातायात पुलिस टीम ने बालको में नेत्र परीक्षण शिविर लगाया। यह शिविर बालको में आयोजित की गई थी, जिसमें वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान यातायात विभाग के एएसआई मनोज राठौर ने बालको प्लांट के वाहन चालकों को यातायात नियमो का पाठ पढ़ाया गया।
बता दें कि 11 जनवरी से 19 जनवरी तक चलने वाली सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान यातयात पुलिस द्वारा अलग अलग कार्यक्रम के माध्यम से सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और सेफ ड्राइविंग के लिए लोगो को जागरूक कर रहे है। इस कड़ी में आज बालको प्लांट में वाहन चालको का नेत्र परीक्षण कराया गया और सेफ ड्राइविंग के गुर सिखाए गये।
स्कूलों में भी चल रहा जागरूकता अभियान
इधर स्कूलों में भी जागरुकता अभियान के तहत पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपनी पेटिंग और स्लोगन के माध्यम से ट्रैफिक नियमों के पालन का संदेश दे रहे है। पुलिस प्रशासन के अफसरों ने स्कूली बच्चों को यातायात के पालन के संबंध में जानकारी दे रहे है।
हेलमेट लगाने दे रहे समझाइश
पुलिस प्रशासन के अफसर खुद ही लोगों को जागरुक करने के लिए सड़क लोगो को जागरूक कर रहे है। शहर के प्रमुख चौक में अफसरों ने बाइक सवार लोगो को अनिवार्य रुप से हेलमेट लगाने, तीन सवारी बाइक नहीं चलाने, नाबालिगों को वाहन नहीं देने और शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाने की सलाह दी। इसके अलावा यातायात नियमों की बारिकियों की भी जानकारी दी। इसके अलावा पेंटिंग व स्लोगन प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर नियमों का पालन करने का संदेश दिया जा रहा है।