रायपुर। Transfer Canceled Breaking : कबीरधाम जिले के 37 शिक्षकों का तबादला रद्द हो गया। 105 शिक्षकों का जिले से तबादला हुआ था, जिनमें से 37 शिक्षकों को ट्रांसफर रद्द हुआ है, बाकी शिक्षकों को रिलीव कर दिया गया है।
हालांकि इससे पहले भी तबादला आदेश पर सस्पेंश पहले से ही बना हुआ था। कर्मचारियों की कमी का हवाला देकर शिक्षकों की रिलिविंग पर रोक लगी थी। मामला मंत्री मोहम्मद अकबर तक भी पहुंचा था, जिसके बाद अब 37 शिक्षकों का ट्रांसफर रद्द कर दिया गया है।
इस मामले में कवर्धा DEO एमके गुप्ता ने कहा कि, जिले के 37 शिक्षकों का तबादला रद्द हुआ है, 105 शिक्षकों में बाकी बचे शिक्षकों को रिलीव कर दिया गया है। सभी शिक्षकों के ट्रांसफर को रिव्यू करने के बाद शासन स्तर पर निर्णय लिया गया है, जिसके बाद सूची जारी (Transfer Canceled Breaking) की गयी है।
The Duniyadari: कोरबा 18 जुलाई 2025/
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वाधान में मध्यस्थता एवं सुलह परियोजना समिति के सहयोग से विशेष...