Tripura Exit Poll: त्रिपुरा में फिर कमल, बीजेपी की वापसी के संकेत, जानें कांग्रेस ​लेफ्ट गबंधन हाल, टीएमपी को 9 से 16 सीट मिलने का अनुमान

347

नई दिल्ली। Tripura Exit Poll: पूर्वोत्तर के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में आजतक के एग्जिट पोल में बीजेपी गठबंधन के पूर्ण बहुमत के साथ वापसी का अनुमान बताया गया है। विधानसभा चुनाव के नतीजें 2 मार्च को आएंगे। बता दें कि त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में पहली बार मैदान में उतरी तिपरा मोथा पार्टी बेहतर प्रदर्शन करती दिख रही है।

देखें एग्जिट पोल किसे कितनी सीटें

कुल सीट.60

1.भाजपा गठबंधन.36.45
2.कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन.06.11
3.तिपरा मोथा पार्टी.09.16