अंबिकापुर। TS Singhdev Statement : छत्तीसगढ़ की गरमाई राजनीति के बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। उनका यह बयान प्रदेश कांग्रेस में बदलाव के संकेत पर है।
टीएस सिंह देव ने कहा कि कुछ सीनियर मंत्री कह रहे हैं कि इस बार 75 के पार। 75 के पार तो संगठन में बदलाव का औचित्य क्यों? वहीं टीएस सिंह देव का कहना है कि अगर प्रदेश में कांग्रेस अच्छा काम कर रही है तो बदलना क्यों? मंत्रीमंडल में बदलाव के अटकलों पर भी टीएस सिंह देव ने बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि यह बात सामने आई लेकिन मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। यह पहली बार नहीं है कि टीएस सिंहदेव के इस प्रकार के बयान सामने आए हो। पहले भी ऐसे बयान सामने आ चुके है। टीएस सिंह देव के बीजेपी में जाने पर भी बयान सामने आया था जहां उन्होंने कहा था कि वह बीजेपी में नहीं जाएंगे। वहीं साथ ही कांग्रेस के लिए भी एक रौचक बयान दिया था जहां उन्होंने कहा था कि कांग्रेस में अब उनको पहले जैसा प्यार और न ही पहले जैसा (TS Singhdev Statement) अपनापन मिल रहा है।