Two Freight Trains Collided : पश्चिम बंगाल में आपस में टकराई दो मालगाड़ियां, पटरी से उतरे 12 डिब्बे

0
183

कोलकाता। Two Freight Trains Collided : पश्चिम बंगाल में आज सुबह-सुबह रेल हादसा हो गया। इस हादसे में दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई जिसके बाद मालगाड़ी के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इस भीषण हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई घटना में एक मालगाड़ी के चालक को चोटें भी आईं हैं।

सूत्रों के मुताबिक, एक मालगाड़ी ने दूसरी मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे लगभग 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी जब ओंडा स्टेशन से गुजर रही थी, तभी दूसरी मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी।

रेलवे के अधिकारी जल्द से जल्द अप लाइन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि पुरुलिया एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनें इस डिवीजन से गुजर सकें। बता दें कि आद्रा रेलवे डिवीजन पश्चिम बंगाल के 4 जिलों में सेवाएं देता है. इनमें पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया और बर्दवान शामिल हैं। इसी के साथ झारखंड के 3 जिले धनबाद, बोकारो और सिंहभूम दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आते हैं।