प्रयागराज /लखनऊ। Umesh Pal murder case: उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को उमेश पाल पर गोली चलाने वाले अतीक अहमद गिरोह के शूटर उस्मान को एनकाउंटर में मार गिराया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए शूटर ने अस्पताल में जाते समय दम तोड़ दिया, जिसकी पहचान विजय उर्फ उस्मान के रूप में हुई है।
मुठभेड़ के बाद उसे स्वरूप रानी नेहरू मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। यूपी पुलिस ने पहले उस्मान पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। बाद में इस राशि में बढ़ोतरी करके ढाई लाख रुपये कर दिया था।
बता दें कि इस मामले में कुछ दिन पहले भी यूपी पुलिस ने प्रयागराज के धूमनगंज में शूटर अरबाज को ढेर कर दिया था। इस मुठभेंड के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। उमेश पाल हत्याकांड के समय अरबाज ही वारदात शामिल क्रेटा कार को चला रहा था।