Under Investigation : चलती ट्रेन से लाखों के गहने ले उड़े चोर, जाँच में जुटी GRP टीम

0
141

बिलासपुर : Under Investigation : अमरकंटक एक्सप्रेस में सफर के दौरान रिटायर्ड सहायक यंत्री चोरी का शिकार हो गए, इस पूरे मामले की शिकायत जीआरपी थाने में की गई है। बताया जा रहा है कि चोरों ने बैग काटकर लाखों रुपए के गहने चुरा लिए शिकायत पर जीआरपी पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। घटना करगी रोड से उसलापुर के बीच घटित हुई है।

मामले की जानकारी देते हुए भोपाल निवासी रिटायर्ड सायक यंत्री एलआर सोनी ने बताया कि वे अपनी पत्नी श्यामा सोनी के साथ अमरकंटक एक्सप्रेस के एसी कोच A2 में भोपाल से बिलासपुर के लिए सफर कर रहे थे। करगी रोड से उसलापुर के बीच चोरों ने उनके बैग को काटकर बैग में रखे सोने कंगन व हार को चुरा लिया। सोने के गहने की कीमत साढ़े चार से पांच लाख रुपये बताई जा रही है। शिकायत के आधार पर जीआरपी पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए चोरों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।

शिकायतकर्ता ने एसी कोच में तैनात आईआरसीटीसी के वेंडर और एसी कोच के अटेंडर पर संदेह जताया है।जिसके आधार पर जीआरपी संदेहियों से भी पूछताछ कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।