मध्यप्रदेश। Unique Marriage : मध्यप्रदेश के दतिया जिले में इन दिनों एक अनोखा विवाह चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल यहां एक युवती ने किसी युवक से नहीं बल्कि तीनों लोक के स्वामी भगवान शिव को अपने पति के रूप में चुना और उनसे शादी रचाई। युवती का नाम निकिता चौरसिया है। वह एमबीए पास है।
भगवान शिव से शादी की बात आपको थोड़ी अजीब लग रही होगी, लेकिन यह खबर पूरी तरह सही। दतिया की ये अनोखी शादी बिल्कुल आम शादियों की तरह ही हुई। विवाह से पहले शादी की सभी रस्मों को पूरे रीति-रिवाजों के साथ पूरा किया गया। ब्रह्मकुमारी आश्रम में पहले निकिता की मेहंदी, हल्दी की रस्म हुई। फिर मैरिज गार्डन में जयमाला की रस्म हुई और उसके बाद सात फेरे लेकर निकिता ने भगवान शंकर को अपना पति माना। युवती की शादी में जमकर नाच गाना भी हुआ। मंगल गीत भी गाए गए।

पूरा जीवन किया शिवजी को समर्पित

परिजनों ने की सराहना