मध्यप्रदेश। Urine Incident : उत्तर प्रदेश के झाँसी से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यूपी संपर्क क्रांति में सफर कर रहे मध्य प्रदेश के रहने वाले रिटायर्ड वैज्ञानिक दंपत्ति पर एक शराबी ने पेशाब कर दी। शिकायत करने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी अनुसार, मध्य प्रदेश के हरपालपुर निवासी वैज्ञानिक ‘जीएन खरे’ और उनकी पत्नी यूपी संपर्क क्रांति में एसी-3 कोच की 57 और 60 नम्बर बर्थ पर यात्रा कर रहे थे। उन्हें हरपालपुर से निजामुद्दीन स्टेशन जाना था। वहीं ट्रेन के इसी डिब्बे से रितेश नामक का युवक भी यात्रा कर रहा था। बताया जा रहा है कि रितेश ट्रेन में ही शराब पी रहा था।
खुन्नस खाए रितेश ने वैज्ञानिक दंपत्ति पर पेशाब कर दिया। शराबी रितेश की इस हरकत से वैज्ञानिक दंपत्ति पूरी तरह सन्न रह गए। जिसके बाद मौके पर पहुचे रेलवे स्टाफ ने झाँसी आर.पी.एफ को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद झाँसी के रानी लक्ष्मी बाई स्टेशन पर आरपीएफ ने आरोपी युवक को ट्रेन से उतार लिया और गिरफ्तार कर लिया। टीटी की तहरीर के आधार पर आरोपी रितेश पर मुकदमा दर्ज किया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है।