न्यूज डेस्क।उत्तर प्रदेश के आगरा में एक प्रेमिका को राह चलते गुस्सा आ गया। वह भड़क गई। उसने बीच सड़क ही प्रेमी की धुनाई कर दी। प्रेमी के साथ आया उसका साथी उसे दीदी-दीदी कहकर मनाने की कोशिश करता रहा लेकिन विफल रहा। करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा। राहगीरों की भी भीड़ लग गई। पुलिस को देखकर सब भाग गए।
मामला किरावली थाना क्षेत्र के अछनेरा चौराहा का है। यहां किसी बात को लेकर प्रेमिका अपने प्रेमी पर भड़क गई। इसके बाद बीच रास्ते में ही हंगामा शुरू हो गया। हंगामा देख राहगीर भी रुक गए और बात को समझने का प्रयास करने लगे। इस बीच प्रेमिका कहती रही इसने मेरी जिंदगी खराब कर दी। हाथ पकड़ने की हिम्मत कैसे हुई। प्रेमी के साथ मौजूद उसका साथी प्रेमिका को दीदी-दीदी कहकर समझाने की कोशिश करता रहा लेकिन वह मामने को तैयार ही नहीं थी।
इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया। भीड़ केवल तमाशबीन बनी हुई थी। दोनों के बीच में बोलने की किसी ने हिम्मत नहीं जुटाई। यह हंगामा घंटों चला। थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सूचना मिली थी। होमगार्ड को भेजा गया था। इसके बाद वह लोग वहां से भाग गये। कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।