Vehicle Burnt : गुमटियों में लगी भीषण आग, स्कॉर्पियो समेत कई वाहन जलकर खाक

0
102

नारायणपुर। Vehicle Burnt : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में स्थित बखरूपारा के गुमटियों में सोमवार रात भीषण आग लग गई। इससे पास में ही खड़े एक स्कॉर्पियो भी आग की चपेट में आ गया, जिससे गाड़ी जलकर खाक हो गई। वहीं अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आ गई। घटना कल रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है। फिलहाल आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।