बिलासपुर। Vehicle crash : एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं कई लोग घायल हो गये। घटना बिलासपुर के कोटा की बतायी जा रही है। जहां मरही माता मंदिर दर्शन कर वापस लौट रहे दर्शनार्थियों की पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना में एक बच्ची व महिला की हुई मौत। वहीं 15 से 20 लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं। घायलों को सिम्स में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने घायलों की स्थिति को स्थिर बताया है।
सड़क दुर्घटना में थाना प्रभारी हुए घायल
सड़क दुर्घटना में थाना प्रभारी गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के वक्त थाना प्रभारी रात्रि गश्त के लिए निकले हुए थे। दुर्घटना में थाना प्रभारी मनोरथ जोशी को गंभीर चोट आई है, जिनको मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 353 झालखमरिया के पास तुमगांव थाना प्रभारी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब रात्रि गश्त के दौरान महासमुंद से खल्लारी जाने के दौरान झालखमरिया के पास पेट्रोलिंग गाड़ी खड़ी ट्रक से जा टकराई। इस टक्कर में पेट्रोलिंग गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।वहीं घटना में तुमगांव के थाना प्रभारी मनोरथ जोशी को गंभीर चोटे आई है। घटना की सूचना के बाद तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कोतवाली थाना प्रभारी भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और तुरंत घायल तुमगांव थाना प्रभारी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जानकारी के मुताबिक रास्ते पर एक ट्रक खड़ी हुई थी, जिससे जाकर पेट्रोलिंग गाड़ी टकरा गई।आपको बता दें कि नेशनल हाईवे पर आए दिन इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही है। कई गाड़ियां रास्ते में खड़ी हो जाती हैं और आसपास किसी तरह का सिग्नल भी नहीं दिया जाता है। जिसकी वजह से ट्रकों से लगातार भिड़ंत की खबरें भी आ रही है। फिलहाल डॉक्टरों ने थाना प्रभारी की हालत को स्थिर बताया है। घटना के बाद कई पुलिस अधिकारियों ने भी थाना प्रभारी की तबीयत का जायजा लिया है।