VIDEO: एक्सीडेंट के बाद गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम… सहायता राशि और सड़क निर्माण के बाद खत्म हुआ आंदोलन…

0
267

कोरबा। दर्री गोपालपुर के जर्जर मार्ग में आज एक्सीडेंट के बाद मृतक के परिजनों ने चक्काजाम कर दिया। 4 घंटे चले चक्काजाम के बाद प्रशासन की टीम की समझाइश के बाद सड़क निर्माण और स्ट्रीट लाइट लगाने आश्वाशन पर चक्काजाम समाप्त किया गया।
बता दें कि यात्री बस की ठोकर से जान गंवाने वाले युवक विश्वजीत के परिजनों ने को वाहन चालक पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर सोमवार की सुबह लोगों ने दर्री मुख्यमार्ग पर चक्काजाम कर दिया। करीब चार घंटे तक हुए प्रदर्शन चलता रहा । प्रदर्शनकारियों के हड़ताल को खत्म करने प्रशसान की टीम मौके पर और प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 25 हजार रुपयों का तत्कालीन सहायता राशि प्रदान किया। साथ ही जर्जर सड़क की मरम्मत और स्ट्रीट लाईट लाईट लगाने की मांग पर सहमति बनी जिसके बाद चक्काजाम समाप्त किया गया है।